उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा है कि राज्य में कई बड़े शहरों में मास्टर प्लान पर काम किया जा रहा है। इसमें जोनल प्लान की स्थिति तक काम हो चुका है। जल्द ही उत्तराखंड में सुनियोजित विकास का खाका तैयार कर लिया जाएगा। कौशिक महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों के लिए पैट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए तहसील पहुंचे थे। इधर, उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में अब डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव नहीं होंगे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कौशिक ने कहा कि काशीपुर में निर्माणाधीन आरओबी का काम शीघ्रता से पूरा कराने के लिए खुद सीएम इसकी निगरानी कर रहे हैं। नगर निगमों में डिप्टी मेयर के पदों पर चुनाव के बारे में कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड का नगरनिगम एक्ट उत्तर प्रदेश के नगरनिगम एक्ट से आच्छादित है। यूपी में ऐसी स्थिति बनी कि वहां डिप्टी मेयर के पद को एक्ट से अलग करना पड़ा। उत्तराखंड में भी डिप्टी मेयर का पद खत्म करना पड़ा।