उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज रविवार को सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के जरिए आमजन से जुड़े और कोरोना महामारी को लेकर सावधानियों का जिक्र किया और सरकार द्वारा इस महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी जनता के सामने रखा।
सीएम ने लोगों से अपील की कि वह किसी भी सूरत में अपनी बीमारी को न छिपाएं। यदि कोविड के कोई भी लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत अपना टेस्ट कराएं और चिकित्सों के द्वारा बताई गई सावधानियों एवं दवाईयां ही लें।
श्री रावत ने कहा कि प्रदेश के सभी लोग जिस तरह से डट कर इस महामारी का सामना कर रहे हैं वह कोरोना की जंग जीतने में हमारी मदद करेगा। कहा कि केन्द्र सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए हमें भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य की जनता के नाम संदेश।https://t.co/8CZ2DlMeD3
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 2, 2021
जनता से मुखातिब श्री रावत ने कहा कि सभी कोरोना के खिलाफ इस मुहिम में हमारा शत-प्रतिशत सहयोग कर रहे हैं। मैं हर राज्यवासी को बताना चाहता हूं कि आपकी सरकार कोविड के उपचार और रोकथाम के लिए जरूरी दवाओं, उपकरणों व अन्य सुविधाएं बेहतर करने की दिशा में पुरजोर ताकत के साथ काम कर रही है।
कोविड संक्रमितों की हर संभव मदद करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रदेशभर में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन और साफ सफाई का ध्यान दिया जा रहा है। संक्रमितों के उपचार के लिए एंबुलेंस, ऑक्सीजन और दवाई जैसी मूलभूत आवश्यक्ताओं को समय से पूरा किया जा रहा है।