14.1 C
Dehradun
Tuesday, December 3, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डउत्तराखंड: आईएएस एवं पीसीएस के बम्पर तबादले

उत्तराखंड: आईएएस एवं पीसीएस के बम्पर तबादले

उत्तराखण्ड शासन ने बीती शनिवार देर रात्रि को आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले कर दिए। शनिवार देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत शासन ने भारतीय प्रशासनिक व प्रांतीय सेवा के  83 अफसरों को बदल दिया।

टिहरी की जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव को टिहरी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादलों का आदेश देर रात में जारी किया। 

जारी आदेश के मुताबिक, अपर सचिव इकबाल अहमद को अपर सचिव ऊर्जा का भी प्रभार दिया गया है। अपर सचिव गृह वीके कृष्ण कुमार पुलिस मुख्यालय के अवमुक्त कर दिया गया है। अपर सचिव आनंद स्वरूप से निबंधक सहकारिता हटा दिया गया है। यह जिम्मेदारी अब आलोक कुमार पांडेय देखेंगे। उनसे उपाध्यक्ष जिलास्तरीय प्राधिकरण टिहरी व सचिव उत्तराखंड बाल विकास संरक्षण आयोग का दायित्व हटा दिया गया है। अपर सचिव उमेश नारायण निदेशक कर्मचारी बीमा योजना का दायित्व दिया गया है।


डॉ. अभिषेक त्रिपाठी से अपर आवास आयुक्त व संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का प्रभार हटा दिया गया है। प्रभारी सचिव प्रकाश चंद दुम्का को अपर आयुक्त आवास बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया अधिशासी निदेशक, राजस्व पुलिस भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा का प्रभार हटा दिया गया है। अपर जिलाधिकारी टिहरी रामजी शरण शर्मा को सचिव, जिला विकास प्राधिकरण टिहरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

नगर आयुक्त नगर ऋषिकेश मोहन सिंह बर्निया का तबादला सचिव एमडीडीए और सचिव एमडीडी हरवीर सिंह का तबादला अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल व सचिव नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के पद पर किया गया है। सचिव नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय को हल्द्वानी नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है, जबकि सचिव  जिला विकास प्राधिकरण टिहरी  सुंदर लाल सेमवाल को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर  आकांक्षा वर्मा से काशीपुर नगर निगम के नगर आयुक्त का दायित्व हटा दिया गया है।

डिप्टी कलेक्टर भी बदले

शासन ने  संयुक्त मजिस्ट्रेट और डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात कई नौकरशाहों को भी बदल दिया। संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय को रुड़की देहरादून, विशाल मिश्रा को ऊधमसिंह नगर से  नगर आयुक्त नगर निगम रुद्रपुर और अंशुल सिंह को हरिद्वार से रुड़की के संयुक्त मजिस्ट्रेट पद पर भेजा गया है।

पौड़ी के डिप्टी कलेक्टर श्याम सिंह राणा को उत्तराखंड परिवहन निगम का महाप्रबंधक, अनिल गर्ब्याल को चंपावत से महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम, रज्जा अब्बास को टिहरी से संयुक्त सचिव एमडीडीए, विवेक प्रकाश को ऊधमसिंह नगर से प्रधान प्रबंधक, नादेही चीनी मिल के पद पर भेजा गया है।

डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र सिंह नेगी को  हरिद्वार से विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी देहरादून भेजा गया है। वह उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। डिप्टी कलेक्टर जयवर्द्धन शर्मा को बागेश्वर से अल्मोड़ा, वैभव गुप्ता को चमोली से हरिद्वार, मुक्ता मिश्र को ऊधमसिंह नगर से पौड़ी, युक्ता मिश्र को टिहरी से देहरादून, कृष्णनाथ गोस्वामी को पिथौरागढ़ से चंपावत, स्मृता परमार को हरिद्वार से पौड़ी, रविंद्र सिंह बिष्ट को पौड़ी से नैनीताल, गोपाल सिंह चौहान को हरिद्वार से अल्मोड़ा, सीमा विश्वकर्मा को अल्मोड़ा से डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर के पद पर भेजा गया है।

डिप्टी कलेक्टर राजकुमार पांडेय को अल्मोड़ा से बागेश्वर, शालिनी नेगी को उप सचिव सूचना आयोग से डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी, प्रत्यूष सिंह को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर व विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, संतोष कुमार पांडेय को हरिद्वार से चमोली, देवेंद्र सिंह नेगी को उत्तरकाशी से टिहरी,  लक्ष्मी राज चौहान को देहरादून से टिहरी, सोनिया पंत को उप मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम से डिप्टी कलेक्टर टिहरी, मीनाक्षी पटवाल संयुक्त सचिव एमडीडीए से डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी, नगर आयुक्त नगर निगम रुद्रपुर रिंकू बिष्ट को डिप्टी कलेक्टर चंपावत के पद पर भेजा गया है।

हरि गिरी और पारितोष वर्मा का तबादला डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर के पद पर किया गया है। नादेही चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक अनिल कुमार चन्याल को डिप्टी कलेक्टर चंपावत बनाया गया है। इनके अलावा  डिप्टी कलेक्टर गोपाल राम को देहरादून से टिहरी, विजय नाथ शुक्ल को नैनीताल से हरिद्वार, आकाश जोशी को उत्तरकाशी से पौड़ी, अपर्णा ढौंढियाल पौड़ी से रुद्रप्रयाग, अपूर्वा सिंह को देहरादून से टिहरी, योगेश सिंह को रुद्रप्रयाग से नैनीताल, अजयवीर सिंह को टिहरी से पौड़ी, राहुल शाह को अल्मोड़ा से नैनीताल, बुशरा अंसारी को चमोली से अल्मोड़ा, मोनिका को अल्मोड़ा से बागेश्वर, प्रेम लाल को देहरादून से टिहरी, संगीता कनौजिया को देहरादून से हरिद्वार, सुंदर सिंह को ऊधमसिंह नगर से पिथौरागढ़ और डिप्टी प्रमोद कुमार का तबादला बागेश्वर से पौड़ी किया गया है।

रेखा कोहली को उपनिदेशक डॉ. आरएस टोलिया प्रशासन अकादमी नैनीताल से डिप्टी कलेक्टर नैनीताल के पद पर भेजा गया है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी देहरादून अवधेश कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार,  उपायुक्त गन्ना काशीपुर विवेक राय को नगर आयुक्त नगर निगम काशीपुर बनाया गया है। उप मेला अधिकारी कुंभ मेला किशन सिंह नेगी को नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार, नारायण सिंह नंबियाल को सचिव जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर, बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!