उत्तराखण्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम आगामी 29 जुलाई को जारी होगा। 29 जुलाई बुद्धवार को सूबे के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय प्रातः 11 बजे परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे।
————
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम आगामी 25 से 30 जुलाई के बीच जारी होगा। शुक्रवार को आज उत्तराखंड बोर्ड के निदेशक आर0के0 कुंवर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किया जायेगा।
बता दें कि इस वर्ष उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग दो लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां पर इन छात्रों के द्वारा परीक्षा दी गई थी। बताया कि परिणाम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है।