उत्तराखंड में आज मंगलवार को कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो गया है। मुख्य सचिव एसएस संधु ने आज शाम को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में पहली जहां राज्य को स्वास्थ्य मंत्री मिला है, वहीं लोनिवि, आबकारी और ऊर्जा जैसे विभाग भी मंत्रियों को दे दिए गए हैं। पहले तक यह सभी विभाग सीएम ने अपने पास रखे थे।