UPSC PRELIMS 2020 EXAM Date: कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सभी परीक्षाओ में विलम्भ हो रहा है इसी क्रम में UPSC PRELIMS 2020 परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया गया है। UPSC 2020 की प्रारंभिक परीक्षा की जानकारी नीचे दिए हुए आलेख में पढ़े।
क्या है UPSC PRELIMS 2020 EXAM Date
UPSC PRELIMS 2020 EXAM Date: संघ लोक सेवा आयोग (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) भारत में उच्च पदाधिकारियों की नियुक्ति का कार्य करता है। लोक सेवा आयोग द्वारा UPSC 2020 के प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होनी सुनिश्चित की गई थी परन्तु कोरोना महामारी के कारण निर्धारित तारीख को परीक्षा हो पाना संभव नहीं है इसीलिए UPSC ने परीक्षा की नयी तारीख की घोषणा करने का निश्चय किया है जिसकी घोषणा आज दिनांक 20-05-2020 को की जाएगी।
UPSC द्वारा इस वर्ष कुल 796 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसकी प्रारंभिक तिथि 12 मई 2020 थी तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2020 निर्धारित की गई थी। परीक्षा तिथि की जानकारी आयोग द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट WWW.UPSC.GOV.IN पर दी जाएगी।
UPSC PRELIMS 2020 EXAM Date: UPSC.GOV.IN
UPSC परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन प्री परीक्षा तथा मैन्स परीक्षा के द्वारा होता है । नीचे दी गई तालिका में UPSC PRELIMS 2020 EXAM का पैटर्न दिया गया है । प्री परीक्षा में सामान्य ज्ञान के दो पेपर पेपर 1 तथा पेपर 2 होते है ।दोनों परीक्षा अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य है ।UPSC PRELIMS 2020 EXAM में प्राप्त किये अंको के अनुसार ही अगली परीक्षा के लिए अभ्यर्थीयों का चयन किया जाता है । UPSC द्वारा प्री परीक्षा में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है ।
Pre Exam | Paper 1 | Paper 2 |
Marks | 200 | 200 |
Time | 2 hr | 2 hr |
UPSC PRELIMS 2020 EXAM में वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है । प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यार्थी की मानसिक बुद्धिमत्ता को परखा जाता है । प्री परीक्षा में पेपर 1 तथा पेपर 2 का पाठ्यक्रम नीचे दी हुई तालिका में सूचीबद्ध किया गया है ।
UPSC PRE PAPER 1 SYLLABUS |
UPSC PRE PAPER 2 SYLLABUS |
1. INDIAN POLITY
2. INDIAN HISTORY & FREEDOM 3. INDIAN GEOGRAPHY & PHYSICAL GEOGRAPHY 4. ECOLOGY & ENVIRONMENT 5. SOCIAL DEVELOPMENT & INDIAN ECONOMY 6. GENERAL SCIENCE 7. CURRENT EVENTS |
1. MENTAL ABILITY
2. INTERPERSONAL SKILLS 3. ANALYTICAL ABILITY & LOGICAL REASONING 4. COMPREHENSION 5. PROBLEM-SOLVING ABILITY & DECISION MAKING 6. DATA INTERPRETATION & BASIC NUMERACY 7. ENGLISH LANGUAGE |