उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली और उत्तराखंड में रोडवेज की बसों के संचालन की अनुमति दे दी है। इसके लिए उत्तराखण्ड सरकार काफी समय से प्रयासरत थी। कोविड-19 के प्रकोप के चलते यूपी सरकार द्वारा रोड़वेज बसों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी।
अब हालात सामान्य होने पर यूपी सरकार ने दिल्ली और उत्तराखण्ड में रोड़वेज बसों के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। इससे अब लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।
