15.2 C
Dehradun
Friday, November 8, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डअप्रत्याशित रूप से कोई स्त्री दलित अथवा छोटे कार्यकर्ता के सिर सज...

अप्रत्याशित रूप से कोई स्त्री दलित अथवा छोटे कार्यकर्ता के सिर सज सकता है मुख्यमंत्री का ताज

उत्तराखंड विधानसभा 2022 सामान्य निर्वाचन समाप्त होने के बाद पूर्ण बहुमत प्राप्त भारतीय जनता पार्टी अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पाई है। इस बीच उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल का इस संबंध में बयान आया है।

संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के लिए भविष्यवाणी करने वाले आचार्य चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं कि उत्तराखंड राज्य की कुंडली में बुध की महादशा में शनि की अंतर्दशा चल रही है इसलिए अप्रत्याशित रूप से कोई महिला अथवा दलित अथवा बहुत छोटे कार्यकर्ता से नेता बने हुए व्यक्ति के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सज सकता है। हाईकमान द्वारा दोबारा पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा के सवाल को वह मुस्कुरा कर टाल गए।

ज्योतिष वैज्ञानिक सम्मान से सम्मानित डॉक्टर घिल्डियाल विश्लेषण करते हुए बताते हैं कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में कहा था कि शनिदेव की कृपा से स्त्री वर्ग और दलित वर्ग के जो भी लोग चुनाव लड़ेंगे उन्हें अधिकांशतः सफलता प्राप्त होगी और यह बात बिल्कुल सच साबित हुई है। अब वे कहते हैं कि शनि देव और बुध की ही स्थिति की वजह से अप्रत्याशित रूप से हाईकमान द्वारा किसी महिला दलित अथवा छोटे कार्यकर्ता को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण पर चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि होलाष्टक में तो नहीं हो सकता है परंतु उसके बाद भी खरमास चल रहा है इसलिए बहुत सही लग्न और ग्रहों की स्थिति के हिसाब से शपथ ग्रहण का समय तय करना होगा अन्यथा बहुमत होने के बावजूद सरकार की स्थिति डामाडोल रह सकती है क्योंकि सब कुछ ग्रहों की स्थिति पर ही निर्भर करता है।

आचार्य का परिचय
नाम-आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल
प्रवक्ता संस्कृत।
निवास स्थान- 56 / 1 धर्मपुर देहरादून, उत्तराखंड। कैंप कार्यालय मकान नंबर सी 800 आईडीपीएल कॉलोनी वीरभद्र ऋषिकेश
मोबाइल नंबर-9411153845
उपलब्धियां
वर्ष 2015 में शिक्षा विभाग में प्रथम गवर्नर अवार्ड से सम्मानित, वर्ष 2016 में उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड ज्योतिष रत्न सम्मान से सम्मानित, वर्ष 2017 में त्रिवेंद्र सरकार ने दिया ज्योतिष विभूषण सम्मान। वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा की सबसे पहले भविष्यवाणी की थी। इसलिए 2015 से 2018 तक लगातार एक्सीलेंस अवार्ड, 5 सितंबर 2020 को प्रथम वर्चुअल टीचर्स राष्ट्रीय अवार्ड, अमर उजाला की ओर से आयोजित ज्योतिष महासम्मेलन में ग्राफिक एरा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया ज्योतिष वैज्ञानिक सम्मान।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!