चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा को चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले से शुरू करने का निर्णय लिया था और इसके लिए सभी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई थी। लेकिन इसके तत्काल बाद ही नैनीताल हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।
कोविड कफ्र्यू के चलते सरकार ने एसओपी में भी इन तीन जिलों के लोगों को चारधाम यात्रा करने की अनुमति दे दी थी। बाद में कोर्ट के इस निर्णय के बाद सरकार को एसओपी बदलनी पड़ी थी। हालांकि तब भी सकरार ने कहा था कि वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट खटाएगी।