चंपावत। जनपद के पाटी के गरसाड़ी में जंगली मशरूम खाने से दो नेपाली मजदूरों का स्वास्थ्य बिगड़ गया। इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा दोनों मजदूरों को अस्पताल लाया गया, जहां एक की मौत हो गई। जबकि मशरूम खाने वाले दूसरे नेपाली मजदूर उपचार के बाद अब उसकी हालत में सुधार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पाटी के गरसाड़ी क्षेत्र में काम करने वाले दो नेपाली मजदूर पास के जंगल से मशरूम लाये थे। इन दोनों ने बीती रात्रि को यह जंगली मशरूम खाया था। इसके बाद रात्रि में ही अचानक तबीयत बिगड़ने पर एक मजदूर को रात्रि में ही अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉ. आभाष सिंह ने बताया कि बुजुर्ग नेपाली प्रेम लाल (74) को सोमवार सुबह 11 बजे अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया। उसका रक्तचाप भी काफी कम था और साथ ही सांस लेने में उसे काफी दिक्कत हो रही थी। इस बीच उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे नेपाली जय बहादुर (56) की तबीयत में सुधार होने पर उसे अस्पताल से घर भेज दिया गया है।