आज केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के 9.5 करोड़ किसानों को लगभग 20 हजार करोड़ की सम्मान निधि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। आज शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने यह सम्मान निधि की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड तीरथ सिंह रावत इस योजना के कार्यकम में अबुल कलाम भवन से वर्चुअली जुड़े। उत्तराखंड के 8 लाख 56 हजार 250 किसानों को 171 करोड़ रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कृषि को बढ़ावा देने और किसानों की आय दोगुना करने के भगीरथ प्रयास में जुटे हुए हैं। उनके द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।
बताया कि आज प्रधानमंत्री ने इस योजना के तहत देशभर के 9.5 करोड़ किसानों को लगभग 20 हजार करोड़ की सम्मान निधि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। किसान सम्मान निधि के जरिए उत्तराखंड के 9 लाख से ज्यादा कृषक परिवारों को 31 मार्च 2021 तक एक हजार करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जा चुके हैं। उन्होंने अन्नदाताओं के कल्याण को प्रभावी तरीके से संचालित की जा रही इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।