बदरीनाथ राजमार्ग ऋषिकेश और क्षेत्रपाल में मलबा-बोल्डर आने से बंद है।
लामबगड़ में बदरीनाथ राजमार्ग सुचारू, जेसीबी मशीनों द्वारा मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है।
यमुनोत्री राजमार्ग ओजरी डाबरकोट में आवाजाही के लिए खुल गया है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखण्ड में दून समेत कई जनपदों में आज हल्की से मध्यम वर्षा
जखोली ब्लॉक के बांगर व सिलगढ़ पट्टी के तीस से अधिक गांवों को जोड़ने वाला गोरपा-सिरवाड़ी-कुरछोला मोटर मार्ग नौ अगस्त से बंद है।
छेनागाड़-बरसीर मोटर मार्ग बरकंडी गदेरे में मलबा आने से 11 अगस्त से बंद पड़ा है।
मयाली-रणधार, रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-कुरझण-कांडई, कांडई-कमोल्ड़ी-बरसूड़ी चाका-बुडोली, छेनागाड़-उछोला, बडियारगढ़-धौडंगी-सौंराखाल, बांसवाड़ा-कणसिल-चंद्रनगर-मोहनखाल समेत 24 मोटर मार्ग बाधित हैं।