देहरादून। राजधानी देहरादून में ठगी करने वाले ठग कई नये-नये तरीके इजाद करने में जुटे हुए हैं। अभी बीते रोज राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर ठगों ने एक बुजुर्ग महिला से ठगी कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के बंजारावाला क्षेत्र में स्थित दुर्गा मंदिर के समीप पहुंच कर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला विमला जसोला से कंगन व चेन उतरवा ली। बदमाशों ने उक्त महिला से कहा कि वह पुलिस कर्मी है ओर सुरक्षा में तैनात हैं।
यही नहीं बदमाशों ने महिला को अपने विश्वास में लेने के लिए पहले अपने ही एक परिचित पुरुष से भी चेन उतरवाकर भरोसा हासिल किया था। ठग अब ऐसे तरीके भी अपनाने लगे हैं यह आम लोगों के लिए गंभीर चिंता का विषय बनने जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि ठगों की बाइक चिन्हित कर ली गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।