देवप्रयाग। उत्तराखंड के टिहरी जनपद के देवप्रयाग में पिछले कई दिनों से आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को वन विभाग के शिकारी दल ने मार गिराया है। आदमखोर गुलदार को मार गिराने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। विदित हो कि क्षेत्र में कई लोगों को इस गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था। वन विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से तैनात शिकारी जाॅय हुकिल ने बीती शनिवार रात्रि को आदमखोर को ढेर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवप्रयाग क्षेत्र में पिछले काफी समय से आदमखोर गुलदार का आतंक बना हुआ था। इस गुलदार ने अभी कुछ दिन पूर्व यहां डाक बंगला रोड़ पर एक युवक को अपना शिकार बना लिया था। इसके बाद से क्षेत्र के लोग इस गुलदार को मारे जाने की मांग करते आ रहे थे। ग्रामीणों के बढ़ते दवाब को देख वन विभाग ने बीते 30 अगस्त को यहां शूटर जाॅय हुकिल को तैनात कर दिया था।
Uttarakhand: गुलदार ने युवक पर किया हमला, जंगल से मिला शव
इसके बाद पिछले एक सप्ताह से शिकारी आदमखोर की तलाश में जुटे थे। बीती शनिवार देर रात्रि को गुलदार गांव में दिखाई दिया तो शूटर जॉय अपनी टीम के साथ मुश्तैदी से मोर्चे पर डट गए। और कुछ ही समय बाद आतंक का पर्याय बने इस गुलदार पर निशाना साध उसे ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि मारा गया नर गुलदार करीब सात साल का है।