24.3 C
Dehradun
Wednesday, May 31, 2023
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीप्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी ने दिया प्रभारी मंत्री हरक को ज्ञापन

प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी ने दिया प्रभारी मंत्री हरक को ज्ञापन

टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री डा0 हरक सिंह रावत को आज उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। यह जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नेगी ने दी।

प्रभारी मंत्री को दिए गए ज्ञापन में संघ ने ओपवन्धिक शिक्षकों को टी ई०टी० में छूट के साथ सहायक अध्यापक के रूप में शीघ्र ही शासन स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित करवाए जाने, शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत शिक्षकों को शीघ्र ही सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित करने, वर्ष 2004 के पश्चात नियुक्त किए गए सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने की मांग की गई है।

पूर्व मंत्री धनै की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष समेत कई हुए उजपा में शामिल

टीईटी उत्तीर्ण अध्यापकों को अपनी मूल पदों पर समायोजित करने, शिक्षकों की वेतन विसंगति 17140 16290 का यथा शीघ्र निराकरण करने, कोविड-19 के दौरान जिन शिक्षकों की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है उन्हें 50 लाख मुआवजा एवं औपबंधिक शिक्षक एवं शिक्षा मित्रों उनके आश्रितों को सरकारी सेवा का लाभ दिए जाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में इसके अलावा कई वर्षों से दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ किए जाने, सभी शिक्षकों को गोल्डन कार्ड के अंतर्गत चिकित्सा सेवाओं में ओपीडी सहित सभी प्रकार स्वास्थ्य लाभ दिए जाने की मांगें शामिल हैं। ज्ञापन देने वालों में जाखणीधार के ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र पवार, मंत्री रोशनलाल, अजयवीर रमोला, अनिल नेगी त्रेपन पुंडीर आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!