आगामी 10 जनवरी से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक टी-20 ट्रॉफी के पहले मुकाबले में उत्तराखंड की भिड़ंत बड़ौदा से होगी। बता दें कि एलिट सी ग्रुप, जिसमें उत्तराखंड शामिल है, के सभी मुकाबले वडोदरा में ही खेले जाएंगे। ग्रुप में उत्तराखंड और बड़ौदा के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीमें शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड की टीम दो जनवरी तक वडोदरा पहुंच जाएगी।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले कई माह से बंद पड़ी क्रिकेट गतिविधियां एक बार फिर शुरू होने लगी हैं। काफी इंतजार के बाद आखिरकार बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। कोरोना को देखते हुए इस बार एक ग्रुप के मुकाबले एक ही वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे।
उत्तराखंड अपने सभी मुकाबले वडोदरा में ही खेलेगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि बीसीसीआई ने सभी टीमों को दो जनवरी से पहले मेजबान शहर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कोविड-19 टेस्ट प्रोसीजर और क्वारंटीन नियमों का पालन होगा।
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम का मुकाबला 10 जनवरी को बड़ौदा से, 12 जनवरी को गुजरात से, 14 जनवरी को महाराष्ट्र से, 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से एवं 18 जनवरी को छत्तीसगढ़ से होगा।