नई टिहरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को आज महाविद्यालय की मुख्य सड़क, मुख्य प्रांगण एवं विज्ञान संकाय भवन के चारों ओर स्वच्छता अभियान चलाया।
साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को कालेज एवं अपने घरों और आसपास के क्षेत्र में सफाई का ध्यान रखे जाने के लिए जागरूक किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में गंगा स्वच्छता संरक्षण एवं जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति दी गई।
सोमवार को आज महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय की मुख्य सड़क, मुख्य प्रांगण एवं विज्ञान संकाय भवन के आसपास झाड़ियां काटी एवं कूड़ा करकट साफ किया। इसके पश्चात महाविद्यालय में गंगा स्वच्छता संरक्षण एवं जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा0 रेनू नेगी, डा0 अरुणा पी सूत्रधर, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा0 पी0सी0 पैन्यूली, डा0 आशा डोभाल, डा0 पद्मा वशिष्ठ, डा0 रजनी गुसाईं, डा0 कविता काला, डा0 संजीव नेगी आदि प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से मौजूद रहे।