देहरादून। लंबे समय से विवादों में चल रहे पब्जी गेम ने अब तक कई युवाओं की जान ले ली है। सरकार इस गेम को बैन करने की बात भी कह चुकी है और इसे लेकर जागरूक भी किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी युवा इसकी ओर लगातार अग्रसर हो रहे हैं।
इसी गेम ने यहां एक युवक की जिंदगी लील ली। युवक ने अपने कमरे में चुन्नी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक प्रणय के पिता उड़ीसा में सीआईएसएफ के एएसआई पद पर तैनात हैं। प्रणय ने बीसीए की पढ़ाई की है। बताया गया है कि लॉकडाउन के बाद से वह घर में रह रहा था। सोमवार दोपहर को प्रणय की मां उसको खाना देने के लिए उसके कमरे में गई, तो वह पंखे पर चुन्नी के फंदे के सहारे से लटका हुआ था। इसके बाद परिजन उसे कोरोनेशन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि प्रणय कुमार (पुत्र अजय कुमार) निवासी ऋषि विहार ने आत्महत्या की है। बताया कि प्रणय के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पब्जी गेम का शौकीन था और इस गेम को खेलता था, जिसके कारण वह रात को देर से सोता था, जिस कारण सुबह देरी से उठने की उसकी आदत बन गई थी। बताया गया है कि परिजनों के बीच कभी उसका कोई विवाद भी नहीं हुआ।