नई टिहरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत बीते 16 मार्च से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत आज गुरूवार को महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा जिला मुख्यालय के समीपवर्ती ग्राम छमुण्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज गुरूवार को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा यहां जिला मुख्यालय के समीपवर्ती ग्राम छमुण्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 रेनू नेगी एवं जिला पंचायत सदस्य हितेश चैहान द्वारा किया गया। इसके पश्चात गंगा स्वच्छता की परिकल्पना को साकार करने के तहत पुनः छात्र छात्राओं को गंगा शपथ (मेरा संकल्प) दिलवाई गई।
स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम के अलावा क्षेत्र के जल स्रोतों की वास्तविक स्थिति एवं उनके संभावित संरक्षण के प्रयासों पर भी मंथन किया गया। इस कार्यक्रम में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा0 पी0 सी0 पैन्यूली, डा0 जयेन्द्र सजवाण, डा0 पद्म, डा0 आशा, डा0 संजीव नेगी, डा0 रजनी गुसांईं, डा0 कविता काला, डा0 संदीप बहुगुणा, डा0 श्रीकृष्ण नौटियाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।