नई टिहरी। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि में सम सेमेस्टर मुख्य व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की वार्षिक व अंक सुधार परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जुलाई कर दी गई है। विवि के इस निर्णय के बाद अब परीक्षार्थी 10 जुलाई तक अपना ऑनलाइन एग्जाम फार्म भर सकेंगे।
विवि के परीक्षा नियंत्रक डा0 आर0एस0 चौहान ने बताया कि सम सेमेस्टर मुख्य व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की वार्षिक व अंक सुधार परीक्षा ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून को समाप्त हो गई थी। छात्र हित में कुलपति के निर्देश पर विवि प्रशासन द्वारा परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि को बढ़ाया गया है।
बताया कि ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित की गई है। बताया कि छात्रों के लिए आवेदन फार्म की हार्ड कॉपी विवि में जमा कराना जरूरी नहीं है। संबद्ध कॉलेज व संस्थानों को छात्र-छात्राओं की प्रमाणित रोल लिस्ट आगामी 20 जुलाई तक विवि प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी।