श्रीदेव सुमन विवि ने स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम घोषित करते हुए परीक्षाएं आगामी एक से 26 सितंबर तक दो पालियों में संपन्न कराने का निर्णय लिया है। इस बार विवि ने छात्रों की सुविधा के मध्यनजर परीक्षाएं ओएमआर सीट के माध्यम से कराने का निर्णय लिया है।
ज्ञात हो कि यूजीसी से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने संबंधी दिशा-निर्देशों के बाद श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र परीक्षा कार्यक्रम जारी होने की राह देख रहे थे। बीते रोज विवि के कुलपति डा. पीपी ध्यानी के निर्देशन में परीक्षा नियंत्रक डा. आरएस चैहान ने परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की।
बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम सेमेस्टर के साथ ही स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं एक सितंबर से 26 सितंबर के बीच होंगी। विवि द्वारा परीक्षाएं नकल विहीन कराने के लिए उड़न दस्तों की टीमें गठित की जा रही हैं। पहली बार कोरोना संकट के बीच छात्रों की सुविधा को देखते हुए ओएमआर सीट के जरिए परीक्षाएं करवायी जाएंगी। विवि द्वारा परीक्षा कार्यक्रम को विवि की वेबसाइड पर अपलोड किया जा चुका है।