देहरादून। शासन ने आज प्रशासनिक फेरबदल करते हुए जिलाधिकारी देहरादून डा राजेश कुमार को बाध्य प्रतीक्षा में रखते हुए उनके स्थान पर अपर सचिव सोनिका को डीएम देहरादून का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह आदेश सचिव शैलेश बगोली द्वारा जारी किए गए हैं।इसके अलावा एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूड़ी की जगह दलीप सिंह कुंवर को एसएसपी देहरादून बनाया गया है। श्री खण्डूड़ी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय देहरादून के पद पर भेजा गया है।