रूद्रपुर। लद्दाख सीमा पर तैनात उत्तराखंड का एक जवान शहीद होने का समाचार मिला है। जिले के किच्छा के गौरीकला निवासी जवान देव बहादुर (24) पुत्र, शेर बहादुर के शहीद होने की खबर के बाद से उनके घर में जहां मातम का माहौल है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छायी हुई है। शहीद के पार्थिव शरीर के आज रविवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती शनिवार रात्रि को रूटीन गश्त के समय जवान देव बहादुर का पैर जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया। इसके बाद हुए बड़े धमाके में वह शहीद हो गए। बताया गया है कि इस घटना की जानकारी परिवार को बीती रात्रि लगभग 11 बजे मिली।
वर्ष 2016 में भारतीय सेना के 6/1 गोरखा रेजिमेंट के बैच में शहीद जवान देव बहादुर की भर्ती हुई थी। उल्लेखनीय है कि शहीद जवान का बड़ा भाई किशन बहादुर भी भारतीय सेना में है। वह इस समय ग्वालियर में हैं। शहीद जवान के परिवार में तीन भाई, एक बहन हैं। वह दूसरे नम्बर पर था।