रक्षाबंधन पर उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया है। तीन अगस्त को रक्षाबंधन के दिन महिलाएं उत्तराखण्ड रोडवेज बसों में राज्य के भीतर निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। इस संबंध में शासन ने आज आदेश जारी कर दिया है।
Raksha bandhan: जानें क्या है इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहर्त
बता दें कि प्रदेश सरकार बीते कई सालों से भाई बहिन के अटूट प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करती आ रही है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के बाद निगम की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार ने शासन स्तर पर काफी विचार विमर्श के बाद रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा का फैसला लिया। आज शुक्रवार को सूबे के परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।