प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने कुलसचिव सुधीर बुड़कोटी को शासन में किया अटैच
नई टिहरी। लंबे समय से विवादों में रहे श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव सुधीर चंद्र बुड़कोटी को आखिरकार शासन ने विवि से कार्यमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वद्र्धन ने उन्हें शासन में उच्च शिक्षा विभाग में अग्रिम आदेशों तक संबद्ध किया है।
उल्लेखनीय है कि श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने नौ दिसम्बर को विवि के कुलसचिव सुधीर चंद्र बुड़कोटी को बिना अनुमति के विवि मुख्यालय छोडऩे, सरकार वाहन का प्रयोग करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए थे।
कुलसचिव बुड़कोटी ने 10 दिसम्बर को सरकारी वाहन वापस कर दिया लेकिन स्वयं विवि मुख्यालय नहीं आए और स्पष्टीकरण का जबाव भी नहीं दिया। जिसके बाद कुलपति ने उन पर विवि कैंपस, कॉलेजों में भ्रमण पर रोक लगाते हुए 14 दिसम्बर को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को उनके खिलाफ सात बिंदुओं का कड़ा पत्र भेजा था।
वीरवार को प्रमुख सचिव आनंद वद्र्धन ने आदेश जारी कर कुलसचिव बुड़कोटी को तत्कला प्रभाव से विवि के कार्यमुक्त करते हुए शासन अटैच कर दिया। आदेश में कहा कि इस अवधि में बुड़कोटी समय-समय पर सौंपे गए उच्च शिक्षा विभाग के विधिक कार्यों यथा कोर्ट केस का संपादन करेंगे। उनका वेतन दून विवि के रिक्त कुलसचिव के पद के सापेक्ष आहरित किया जाएगा।