उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से पहाड़ों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम की चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात हुआ। अब तक माना नंदाष्टमी (13 सितंबर) से ठंड की शुरुआत मानी जाती थी। लेकिन इस साल एक पखवाड़ा पहले ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है।
रविवार रात मुनस्यारी में मौसम ने करवट बदली और पंचाचूली की पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ। हालांकि सड़कें बंद होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों में भी सीजन के पहले हिमपात को लेकर कोई खुशी नहीं है।
बर्फबारी को लेकर पर्यटन व्यवसायी भी ज्यादा उत्साहित नहीं हैं। उनका कहना है कि बारिश के कारण सड़कें बंद होने से पर्यटक नहीं आ रहे हैं। थल-मुनस्यारी सड़क जगह-जगह बंद है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर सड़कों पर गिर रहे हैं।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन पांडे ने कहा सड़कें अगर खुली होतीं तो पर्यटकों के आने की उम्मीद होती। वर्तमान हालात में अगर ज्यादा बर्फबारी भी होती तो कारोबार को इसका फायदा नहीं मिलता।