सावन मास एवं सोमवती अमावस्या पर आज सोमवार को प्रदेश में श्रद्धालुओं ने विभिन्न शिवालयों में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया। राजधानी देहरादून में श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, कालिका मंदिर, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समेत अन्य विभिन्न मंदिरों में प्रातः भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई।
इसके पश्चात श्रद्धालुओं को जलाभिषेक की अनुमति दी गई। कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं ने मास्क पहनकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए जलाभिषेक किया।
दूसरी ओर टिहरी जनपद में देवलसारी मंदिर, कोटेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर भोले नाथ का जलाभिषेक किया। जनपद के कीर्तिनगर विकासखण्ड के ढुण्डेश्वर महादेव मंदिर में क्षेत्र के लोगों ने आज भारी संख्या में पहुंचकर पूजा अर्चना की।
विदित हो कि पर्वतीय क्षेत्र में सावन मास 16 जुलाई से मनाया जा रहा है जिसके तहत आज सावन का पहला सोमवार मनाया गया। इस दौरान सभी जगहों पर मंदिर में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही।