कीर्तिनगर तहसील में जिलाधिकारी के निर्देशन में 05 दिवसीय DDMA टेहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया।
इस अवसर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर श्रीमती आकांक्षा वर्मा के द्वारा तहसील के सभागार में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये उपजिलाधिकारी द्वारा सभी को बताया गया कि भविष्य में जब भी सेवा की आवश्यकता हो तो सभी अपने मनोभाव से अपना काम करें। साथ ही इस प्रशिक्षण से जो सीखा उसे अपने जीवन में उपयोग में लाएं ।
मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा सभी प्रतिभागियों को इस प्रकार के प्रशिक्षण को बार- बार जब भी मौका मिले करते रहने को कहा गया ।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन से दुर्गा दत्त और सतीष कुमार भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के आज अन्तिम दिवस सुबह रिवर क्रॉसिंग का अभ्यास और टेस्ट लिया गया उसके उपरान्त कोर्स का समापन किया गया। बताया गया कि आगामी कार्यक्रम 8 जनवरी से तहसील देवप्रयाग में शुरू किया जाएगा।