चमोली। यहां क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते बदरीनाथ राजमार्ग लगातार अवरूद्ध होता जा रहा है। यह राजमार्ग बीती रविवार शाम को 43 घंटे बाद जाकर आवागमन के लिए खोल दिया गया था, लेकिन देर रात्रि हुई भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राजमार्ग एक बार फिर भनेरपाणी में बंद हो गया है।
विदित हो कि भनेरपाणी में करीब 300 मीटर के क्षेत्र में चट्टान दरक रही है। यहां पर लगातार भूस्खलन होने से राजमार्ग लगातार बंद हो रहा है। इस क्षेत्र में मार्ग खोलने में भी बड़ी दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि पहाड़ी से लगातार मलबा पत्थर आ रहा है।