यदि योजना के मुताबिक सब ठीक रहा तो रेल यातायात चालू करने के बाद अब केन्द्र सरकार जल्द ही हवाई सेवा भी शुरू करने जा रही है। केन्द्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले दो माह से अधिक समय से देश में हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध है। इसके कारण विमानन उद्योग को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। अभी बीती 12 मई से केन्द्र सरकार ने रेल यातायात खोल दिया है जिसके पहले चरण में करीब 15 रेल का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है।
आवागमन के दूसरे चरण में अब केन्द्र सरकार ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही हवाई सेवा का परिचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि हवाई सेवा शुरू करने के साथ ही इसके प्रथम चरण में यात्रियों को यात्रा के दौरान कोरोना के मध्यनजर कुछ सावधानियों का पालन करना पड़ेगा, जिसके संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
उड़ानें शुरू होने के पहले चरण हेतु दिशा-निर्देश
– 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को यात्रा की अनुमति न दी जाए।
– विमान में खाना नहीं सिर्फ पानी, वह भी कप या बोतल में दिया जाएगा।
– केबिन में बैग या अन्य सामग्री ले जाने पर रोक लगाई जाए।
– 20 किलो से कम एक बैगेज ले जाने की अनुमति हो।
– एयरपोर्ट के भीतर उन्हीं को मिलेगा प्रवेश, जिनकी फ्लाइट छह घंटे के भीतर उड़ान भरने वाली होगी।
– जिनको फीवर या शरीर का तापमान अधिक होगा, उन्हें यात्रा से रोक दिया जाएगा।
– आरोग्य सेतु एप पर यदि किसी यात्री को ग्रीन सिग्नल नहीं मिल रहा तो उसे एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़े- पीएम मोदी ने किया विशेष आर्थिक पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ का एलान