उत्तराखण्ड में पिछले काफी लंबे अर्से से एलटी में नियुक्ति की राह देख रहे बीएड एवं टीईटी पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में एलटी अध्यापकों के 1431 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग के मुताबिक इन पदों के लिए आगामी 19 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर निर्धारित की गई है। इस भर्ती के तहत आयोग ने अप्रैल 2021 में लिखित परीक्षा प्रस्तावित की है।
चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोग ने एलटी अध्यापकों के 1431 पदों की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन पदों के लिए 19 अक्तूबर से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के आवेदन वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) से नहीं भरे जाएंगे। इसके लिए नए आवेदन फार्म पर उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा। जिसमें फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान अपलोड करना होगा।
बताया गया है कि एलटी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष है। शैक्षिक योग्यता विषय वार पदों के आधार पर स्नातक, बीएड, टीईटी रखी गई है। संगीत व कला पद के लिए टीईटी की अनिवार्यता नहीं रहेगी। आयोग के अनुसार इस बार आवेदन फार्म में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के हिसाब से पद का विकल्प नहीं दिया गया है। लिखित परीक्षा के बाद मेरिट सूचि के आधार पर नियुक्ति स्थान का विकल्प दिया जाएगा।