राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार अनिल बलूनी द्वारा कोविड काल में उत्तराखंड की मदद का क्रम जारी है।
देश विदेश में श्री बलूनी के मित्र व विभिन्न संगठनों के द्वारा उनके अनुरोध पर इन दिनों मेडिकल सामग्री एकत्रित की जा रही है, जिसे वह उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध करा रहे हैं। अभी तक वह मेडिकल सामग्री की कई खेप यहां भेज चुके हैं।
श्री बलूनी द्वारा आज 14 हजार पल्स ऑक्सीमीटर, 20 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और 3 मिनी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट जैसे महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरणों की खेप दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय उत्तराखंड सरकार में तैनात अपर स्थानिक आयुक्त को सौपी गई। कहा कि राज्य सरकार आवश्यकतानुसार इनका उपयोग करेगी। उन्होंने इन उपकरणों के सहयोग हेतु एम. जी का आभार प्रकट किया है।