भाजपा के राष्टीय मीडिया प्रमुख एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी कोरोना काल में उत्तराखण्ड की मदद करने में जुटे हुए हैं। यूं तो श्री बलूनी लगातार उत्तराखण्ड की समस्याओं को लेकर गंभीर रहते हैं, लेकिन कोरोना काल में भी वह मेडिकल उपकरणों के जरिए उत्तराखण्ड की मदद के लिए तत्पर हैं।
विदित हो कि अभी कुछ दिन पहले श्री बलूनी की पहल पर उत्तराखंड एसोसिएशन सिंगापुर द्वारा कोरोना महामारी के दौरान अपनी मातृभूमि की मदद के लिए आगे आकर मेडिकल उपकरणों की खेप भेजी, जिसके लिए उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील थपलियाल का विशेष आभार प्रकट किया कि उन्होंने कम समय में उपरोक्त सामग्री भारत पहुंचाई।
श्री बलूनी ने कहा कि मैंने उत्तराखंड के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी से उपरोक्त सामग्री उत्तराखंड मंगवाने हेतु आग्रह किया था। बताया कि अभी कुछ समय पूर्व दिल्ली स्थित स्थानिक कार्यालय उत्तराखंड की अपर स्थानिक आयुक्त ने उपरोक्त सभी सामग्री ग्रहण की हैं। शीघ्र ही यह सामग्री राज्य सरकार के पास पहुंचेंगी और वहां से प्राथमिकता के आधार पर वितरित की जाएंगी। उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना संकट अभी टला नहीं है अपना ध्यान रखें।
इधर, आज कोरोना काल में राज्य की मदद के लिए गंभीर प्रयास करने वाले श्री बलूनी के अनुरोध पर कनाडा के उनके मित्रों द्वारा भेंट किए गए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आज दिल्ली पहुंचे। श्री बलूनी ने बताया कि कंसंट्रेटर के ट्रक को तत्काल उत्तराखंड को रवाना कर दिया गया है। कहा कि उनका प्रयास है उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों के चिकित्सालयों में भी मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन सुविधा मिले।
उन्होंने इस सहयोग के लिए थपलियाल फाउंडेशन, कनाडा तथा केयर फॉर कॉज फाउंडेशन, कनाडा का आभार प्रकट किया है, जिन्होंने इस आपदा काल में इन महत्वपूर्ण उपकरणों का सहयोग हमें दिया। उन्होंने इस सहयोग के लिए मुरारीलाल थपलियाल, विकास शर्मा का आभार प्रकट किया है।
श्री बलूनी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सभी राज्य सरकारों ने इस महामारी पर नियंत्रण के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए हैं, जनता की जागरूकता और सहयोग से हम तेजी से नियंत्रण की ओर बढ़ रहे हैं। कहा कि कोरोना का संकट टला नहीं है। सजग रहें, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।