ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग के तोताघाटी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग एनएच खंड द्वारा पहाड़ी कटिंग का कार्य लगभग पूरा कर दिया गया है। उम्मीद है कि कल शनिवार को प्रशासन की टीम के स्थलीय निरीक्षण के बाद पिछले तीन माह से अधिक समय से बंद यह राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग एनएच की टीम रात-दिन इस कार्य में जुटी हुई है।
विदित हो कि सड़क चैड़ीकरण कार्य के चलते तोताघाटी में राजमार्ग बीते मार्च माह से अवरुद्ध चल रहा है। राजमार्ग के तोताघाटी को बीते 09 अक्तूबर को खोला जाना था, लेकिन 08 अक्तूबर को यहां ब्लास्ट के बाद पहाड़ी से काफी चट्टानी मलबा आ गिरा था। इसके चलते राजमार्ग नहीं खुल पाया था। इसके बाद विभाग द्वारा जिला प्रशासन से 20 अक्टूबर तक का समय इस कार्य के लिए मांगा गया था, लेकिन विभाग की टीम ने रात-दिन काम कर इस मार्ग को शुक्रवार रात्रि तक खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग एनएच खंड श्रीनगर के अधिशासी अभियन्ता दिनेश कुमार बिजल्वाण ने बताया कि तोताघाटी क्षेत्र में पहाड़ी कटिंग का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे अब लगभग पूरा कर लिया गया है। बताया कि शुक्रवार रात्रि तक मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा सुरक्षात्मक तौर पर सभी पहलुओं पर विचार के बाद ही कल शनिवार से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकेगी।