डोईवाला विकासखण्ड की 30 प्रतिशत कमीशनखोरी के खिलाफ आंदोलनकारियों का धरना जारी है। बुद्धवार को धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने धरने के छठवे दिन सवाल नंबर छठा रिलीज किया।
उजपा नेता कनक धनै ने बताया कि विस्थापित ग्रामसभाओं को राजस्व का दर्जा विगत बीस वर्षों से नहीं मिला है। डोबरा, असिना, छोलगांव, सिराई, मलिदेवल ग्रामसभाओं के लोग दो दशक से राजस्व की मांग कर रहे है।
छठवे दिन आंदोलनकारियों ने मांग की कि विस्थापित ग्रामसभाओं की घोषणा को तीन माह के बाद भी कागजी औपचारिकताओ में राजस्व का दर्जा आज तक क्यों नहीं मिला।
इस दौरान मंजू देवी, रीना देवी, बीना देवी, अनीता देवी, रेखा देवी, फूल देवी, ममता देवी, सरस्वती देवी, विनोद राणा, अजय राणा, कमल पंवार, अंकित सजवाण, प्रमोद बिष्ट, अनूप, कुशाल रावत, गौरव जोशी, सुरेंद्र गुसाई आदि मौजूद थे।