मौसम की बेरुखी के कारण औली में प्रस्तावित राष्ट्रीय शीतकालीन खेल रद्द कर दिए गए हैं। स्की एंड स्नो बोर्ड ऑफ इंडिया ने इसकी घोषणा की है। इस साल के फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में औली में राष्ट्रीय सीनियर अल्पाइन स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का आयोजन होना था, लेकिन इस साल सर्दी में शुरू से ही औली में काफी कम बर्फ पड़ी। फरवरी के आखिर तक इंतजार करने के बाद जब बर्फ पड़ने की संभावनाएं खत्म हो गईं तो इन खेलों को रद्द कर दिया गया।
गढ़वाल मंडल विकास निगम ने यहां कृत्रिम बर्फ बनाने का प्रयास किया, लेकिन गर्मी अधिक होने पर बर्फ जम नहीं पाई। शीतकालीन खेलों की सर्वोच्च संस्था स्की एंड स्नोबोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव रूपचंद्र नेगी ने बताया कि उत्तराखंड के औली को राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी सौंपी गई थी लेकिन बर्फ की कमी के कारण खेल रद्द करने पड़े।
जम्मू-कश्मीर को दी जा रही मेजबानी
औली में खेलों के रद्द होने के बाद अब इन खेलों की मेजबानी की जिम्मेदारी जम्मू-कश्मीर विंटर खेल संघ को दी जा रही है। स्की एंड स्नोबोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव रूप सिंह ने बताया कि यदि जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स अथॉरिटी इन खेलों के लिए पर्याप्त बजट जारी कर दे तो हम जल्द नई तारीखों का एलान कर देंगे।
बर्फ नहीं होने से कई बार रद्द हो चुके हैं खेल
औली में सैफ गेम्स के बाद यहां होने वाली चार राष्ट्रीय और दो फिश रेस बर्फ की कमी के कारण पूर्व में रद्द हो चुकी हैं, जिसमें वर्ष 2012, 2013, 2015 और 2016 में फिश रेस और नेशनल गेम्स बर्फ की कमी के कारण रद्द हो चुके हैं।
उत्तराखंड की टीम पहुंची गुलमर्ग
खेलो इंडिया के तहत होने वाले शीतकालीन खेलों में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की 23 सदस्यीय टीम जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग पहुंच गई है। यह प्रतियोगिता 26 फरवरी से दो मार्च तक होगी। इस प्रतियोगिता में स्की एंड माउंटेनिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के सात सदस्य पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इसमें विवेक डिमरी, मयंक डिमरी, मेनका, शीतल, विमलेश पंवार, जबकि स्नो स्वीइंग में चार सदस्य ललित चौहान, अभिषेक भट्ट, आयुष और देवयानी शामिल हैं। अल्पाइन स्कीइंग की 15 सदस्य टीम में अनुज, हेमंत, अंकित, सौरभ, अमीषा, विकेश, शिवांचल, कुलदीप, जयदीप, सचिन, मेनका, नरेंद्र आदि शामिल हैं। उत्तराखंड के टीम मैनेजर जयंत रावत और कोच अजय भट्ट और डब्बल सिंह हैं।