उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने आज विभाग के अधिकारियों को शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रवक्ता एवं एलटी से प्रधानाध्यापक (हाईस्कूल) के पद पर शीघ्र पदोन्नति किए जाने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय ने आज दूरभाष के माध्यम से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड विनय शंकर पांडेय को निर्देश दिए कि प्रदेश शिक्षा विभाग में प्रवक्ता/एल.टी. से प्रधानाध्यापक (हाईस्कूल) पद पर शीध्र पदोन्नति किए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।
चंपावत में शिक्षा मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन सन्देश देकर किया पौधारोपण
शिक्षा मंत्री के इस निर्देश से अब प्रदेश में प्रवक्ता और एलटी में कार्यरत शिक्षकों को प्रधानाध्यापक (हाईस्कूल) के पद पर पदोन्नत किया जा सकेगा।