24.3 C
Dehradun
Tuesday, May 30, 2023
Homeकोविड-19Uttarakhand : कोविड-19 संक्रमित मरीजों हेतु बैडों की उपलब्धता के लिए पोर्टल...

Uttarakhand : कोविड-19 संक्रमित मरीजों हेतु बैडों की उपलब्धता के लिए पोर्टल जारी

उत्तराखण्ड में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के बैडों की उपलब्धता की समस्या के समाधान के लिए एक पोर्टल covid19.uk.gov.in जारी किया गया है। प्रदेश में इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति चिकित्सालयों में कोविड-19 बैडों की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है।

पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी

  • सभी जनपदों में कोविड-19 सैम्पल कलैक्शन सेंटरों की जानकारी उपलब्ध।
  • गत 03 दिन पूर्व प्रदेश में Dedicated COVID-19 Health Centres (DCHC) की कुल संख्या 28 थी, जिनकी संख्या बढा कर 52 कर दी गई है। ( आक्सीजन सर्पोटड बेड 849, आई0सी0यू0 बेड 219, वेंटिलेटर 44)
  • जनपद उधम सिंह नगर में 10 DCHC (गौतम हाॅस्पीटल, देवभूमि हाॅस्पीटल, एस0 एच0 मल्टी स्पेशिलिटी हाॅस्पीटल, सि़िद्ध विनायक हाॅस्पीटल, गहटोरी हाॅस्पीटल, के0वी0आर0 हाॅस्पीटल, राजगम्बर संजीवनी हाॅस्पीटल, मंदीप मेट्रो सिटी हाॅस्पीटल, डा0 अरविन्द शर्मा प्रकाश हाॅस्पीटल, डा0 मयंक अग्रवाल श्री कृष्णा हाॅस्पीटल, स्पर्श हाॅस्पीटल ) बढाये गये हैं। (आक्सीजन सर्पोटड बेड 342, आई0सी0यू0 बेड 97, वेंटिलेटर 26)
  • जनपद देहरादून में 09 DCHC (सुभारती हाॅस्पीटल, कालिन्दी हाॅस्पीटल, लेमन हाॅस्पीटल, उत्तरांचल हाॅस्पीटल, शैड हाॅस्पीटल, प्रसाद हाॅस्पीटल, ओ0एन0जी0सी0 हाॅस्पीटल, पारस दून हाॅस्पीटल, आरोग्यधाम हाॅस्पीटल ) बढाये गये हैं। (आक्सीजन सर्पोटड बेड 404, आई0सी0यू0 बेड 77, वेंटिलेटर-)
  • जनपद नैनीताल में 03 DCHC (बाॅम्बे हाॅस्पीटल, सि़िद्ध विनायक हाॅस्पीटल, शुभ हाॅस्पीटल ) बढाये गये हैं। (आक्सीजन सर्पोटड बेड 43, आई0सी0यू0 बेड 21, वेंटिलेटर 07)
  • जनपद पौड़ी में 02 DCHC (डिस्ट्रीक हाॅस्पीटल, माता कामाख्या मल्टी स्पेशिलिटी हाॅस्पीटल ) बढाये गये हैं। (आक्सीजन सर्पोटड बेड 60, आई0सी0यू0 बेड 24, वेंटिलेटर 11)
  • रेमडेसिवीर के 3200 से अधिक इंजेक्शन राज्य को प्राप्त हो गये हैं जिन्हें चिकित्सालयों की मांग के अनुसार वितरित कर दिया गया है।

राज्य सरकार द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की दर निर्धारित कर दी गयी है जो कि Cost per vial Rs. 2464 incl tax. इससे अधिक दर पर बिक्री किये जाने पर सख्त कारवाई किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!