सुप्रसिद्ध सर्जन एवं लेखक डॉ महेश भट्ट द्वारा लिखित कविता संग्रह “निठल्ला चिंतन” बहुत जल्द बाजार में आने वाला है। डॉ महेश भट्ट का ज्यादातर लेखन अंग्रेजी भाषा मे ही हुआ है, “निठल्ला चिंतन” हिंदी में प्रकाशित होने वाली उनकी पहली किताब (कविता संग्रह) है।
डॉ महेश भट्ट विज्ञान एवं स्वास्थ्य के विषयों पर पिछले कुछ सालों से लिखते आये हैं। उनकी चर्चित पुस्तक “Spiritual Health” को आम लोगों के साथ ही साथ डॉक्टरों, वैज्ञानिकों, एवं मेडिकल छात्रों ने खूब सराहा है। पिछले कुछ सालों से उनकी शोध का फोकस स्वास्थ्य के आध्यात्मिक आयाम के इर्द गिर्द रहा है।
जब उनसे उनके कविता संग्रह के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था “चिंतन ज्यादातर निठल्ला ही अच्छा होता है, बाकी तो हमारा चिंतन ज्यादातर किसी न किसी गरज से ही होता है” उनके अनुसार इस पुस्तक में मनुष्य के विभिन्न विचार, जैसे कि विज्ञान, धर्म, आध्यात्म, महामारी, मारामारी(हिंसा) आदि पर एक बिल्कुल नयें रूप में कविताएं पढ़ने को मिलेंगी।
यदि आप भी इस पुस्तक की अग्रिम बुकिंग करवाना चाहते हैं तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं
https://store.whitefalconpublishing.com/products/nithalla-chintan