11.3 C
Dehradun
Wednesday, April 24, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डPM Modi kedarnath visit : पीएम मोदी का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा,...

PM Modi kedarnath visit : पीएम मोदी का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा, मिनट टू मिनट कार्यक्रम हुआ जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 21 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 7.55 बजे केदारनाथ पहुंचेंगे। जहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य आला नेता व प्रशासनिक अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। मोदी केदारनाथ में लगभग ढाई घंटे रहेंगे और सुबह साढ़े दस बजे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा उत्तराखण्ड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इन जगहों पर शुरू हो रही कनेक्टिविटी परियोजनाएं धार्मिक महत्व के स्थानों तक पहुंच को आसान बनाने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए पीएम की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। ये परियोजनाएं इस क्षेत्र में संपर्क और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी। केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य एवं बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्य श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत रात-दिन कार्य प्रगति पर है।

पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • पीएम मोदी सुबह 7.55 बजे केदारनाथ पहुंचेंगे।
  • 08:30 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे।
  • 08:30 से नौ बजे तक केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।
  • 09:05 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
  • 09:10 बजे आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली पर पहुंचेंगे।
  • 09:25 बजे मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
  • 10:30 बजे पीएम मोदी बदरीनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे।
  • सुबह 11 बजकर 20 मिनट- एमआई 17 से बदरीनाथ हेलीपेड पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री।
  • 11: 30 बजे- बदरीनाथ धाम परिसर में प्रवेश।
  • 12 बजे-बदरीनाथ के दर्शन और पूजा करेंगे।
  • 12:15 बजे तक- बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत रीवर फ्रंट के कार्यों का निरीक्षण।
  • 12:20 बजे- बदरीनाथ धाम से आस्था पथ के साकेत चौक पहुंचेंगे।
  • 12:30 बजे- प्रधानमंत्री माणा गांव में जनसभा स्थल पहुंचेंगे।
  • अपराह्न 1: 45 बजे- हेमकुंड रोपवे के साथ ही अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
  • 2: 00 बजे – मास्टर प्लान के तहत हो रहे झीलों व अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण।
  • 5:00 बजे- बदरीनाथ मास्टर प्लान का प्रस्तुतिकरण का अवलोकन।
  • प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम बदरीनाथ में ही करेंगे।

22 अक्तूबर का कार्यक्रम

  • सुबह 7:20 बजे- प्रधानमंत्री गेस्ट हाउस से हेलीपेड पर पहुंचेंगे।
  • 7:25 बजे-एमआई-17 से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
  • 8:30 बजे- देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!