केदारनाथ। यहां केदार धाम में पिछले दो माह से अधिक समय से देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के खिलाफ अर्धनग्न होकर धरना दे रहे एक तीर्थपुरोहित की तबीयत सोमवार को आज अचानक बिगड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुदार केदारनाथ में धरना दे रहे तीर्थपुरोहित संतोष त्रिवेदी की तबीयत सोमवार को आज सुबह अचानक खराब हो गई। इसके बाद स्टेट डिजाजस्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा उन्हें केदारनाथ से लिंचोली तक कंधे पर ले जाया गया। इसके बाद यहां से हेलीकाॅप्टर की मदद से एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के खिलाफ लंबे समय से गंगोत्री व केदारनाथ धाम के तीर्थपुरोहितों का आंदोलन जारी है। मांग पूरी न होने से नाराज पुरोहितों ने अपना विरोध जताने के लिए बीते शनिवार को उत्तराखंड सरकार का पिंड दान भी किया था।