उत्तराखण्ड सरकार ने आज प्रदेश में संचालित शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश आज 30 जून को समाप्त होने के बाद एक जुलाई से सभी विद्यालयों में पुनः पठन-पाठन की व्यवस्था ऑनलाइन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।उत्तराखण्ड शासन के संयुक्त सचिव जेएल शर्मा द्वारा जारी आदेश में उपरोक्तानुसार विद्यालयों को एक जुलाई से ऑनलाइन पठन-पाठन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।