उत्तराखंड में आज सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही शिवालयों में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए शिव भक्तों की लंबी लाइन लग गई। बारिश भी भक्तों की आस्था को नहीं डिगा सकी।
मान्यता है कि सावन मास भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह है। सावन के पहले सोमवार को आज प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए सुबह से भक्तों की लंबी लाइन लग गई।
टिहरी जिले के कीर्तिनगर के ढूंढेश्वर महादेव मंदिर में कड़ाकोट पट्टी के दर्जनों गांव के लोगों ने पूजा अर्चना की। टिहरी के प्रसिद्ध देवलसारी महादेव, कोटेश्वर, ओणेश्वर, सत्येश्वर, बूढ़ाकेदार, कुंजेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्त पूजा के लिए दूर दूर से पहुंचे। देहरादून में भी टपकेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।