नई दिल्ली। देश में नीट 2020 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। नीट 2020 का आवेदन फॉर्म बीते 2 दिसंबर को जारी किया गया था और उम्मीदवार 6 जनवरी तक अपना आवेदन जमा कर सकते थे।
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 2019 के बाद एनटीए द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा यह परीक्षा 2018 तक आयोजित की जा रही थी।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल ने 5 मई को अपने लाइव वेबिनार में घोषणा की कि नीट 2020 परीक्षा 26 जुलाई, 2020 को आयोजित की जाएगी। नीट अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष 16 लाख से अधिक छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।