वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने इस साल भी जहां चारधाम यात्रा स्थगित की है, वहीं चारधाम यात्रा को लेकर देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था को लेकर उत्तराखण्ड सरकार चारधाम के वर्चुअल दर्शन कराने की तैयारी में है।
यदि सब कुछ ठीक रहा तो लोग घर बैठे चारधाम के ऑनलाइन दर्शन करने के साथ-साथ आडियो के जरिए पूजा-अर्चना भी कर सकेेंगे। इस संबंध में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ भी वार्ता हुई है।
गुरूवार को आज सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन को ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था करने के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। पर्यटन मंत्री ने बताया कि देश-विदेश के तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए राज्य सरकार की ओर से चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है।
बताया कि चारधाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था करने से चारों धामों के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह को छोड़कर बाकी मंदिर परिसर के ऑनलाइन दर्शन और ऑडियो के माध्यम से पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे।
चार धाम के कपाट खुलने की तिथियां
- यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर 14 मई को दिन में 12.15 बजे खुलेंगे।
- गंगोत्री धाम के कपाट इस बार 15 मई प्रात 7.31 बजे खुलेंगे।
- केदारनाथ के कपाट 17 मई को सुबह 5 बजे खुलेंगे।
- बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई प्रातः 4.15 बजे खुलेंगे।