देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज उत्तराखंड जन संवाद में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के कई विकसित देश वैश्विक महामारी कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति से इस कठिन चुनौती को स्वीकार किया।
Many developed countries are badly affected due to #COVID19. But I would like to congratulate PM Modi for the willpower with which he accepted this challenge. The measures which we have taken to fight this, are being appreciated not only in India but also by WHO: Defence Minister pic.twitter.com/rj7ANnSRdW
— ANI (@ANI) June 15, 2020
अपने वर्चुअल संवाद रैली के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए हमारे द्वारा उठाए गए कदमों को न सिर्फ हिन्दुस्तान ने, बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की है। श्री सिंह ने कहा कि अब सीमा सड़क संगठन ने लिपुलेख तक एक संपर्क मार्ग बना दिया है, जिससे मानसरोवर यात्रा के लिए अब नया मार्ग बन गया है।
बताया कि यह 80 किमी लंबी सड़क है, जिसे बीआरओ द्वारा भारतीय क्षेत्र में बनाया गया है। कहा कि पहले श्रद्धालुओं को मानसरोवर जाने के लिए नाथुल पास मार्ग से जाना पड़ता था, जो काफी लंबा रास्ता था।
Some misconception has risen in Nepal regarding this road. But I would like to say that as far as Nepal is concerned, we not only have social, geographical, historical or cultural relations with them but also a devotional relation. India can never forget this: Defence Minister https://t.co/9fEFYp7TPb
— ANI (@ANI) June 15, 2020
उन्होंने कहा कि भारत द्वारा बनाए गए इस नये मार्ग को लेकर नेपाल को यदि कुछ गलतफहमी हो गई है तो उसे बातचीत के जरिए सुलाझा लिया जाएगा। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नेपाल भारत का पड़ोसी मित्र है और दोनों ही देशों के बीच असाधारण संबंध हैं।
हमारे बीच बने रोटी बेटी के संबंध को दुनिया की कोई ताकत नहीं तोड़ सकती है। कहा कि सीमाओं पर कोई कितनी ही तारें लगा दे, लेकिन हमारे रिश्ते हमेशा मजबूत रहेंगे। कहा कि भारत रक्षा सौदे में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है।
Any number of fences can be put up beyond Dharchula but these relations can’t be broken. The relation between India and Nepal is not an ordinary one but that of ‘roti’ and ‘beti’: Defence Minister Rajnath Singh at Uttarakhand Jansamvad Rally pic.twitter.com/T23Z3hdI8H
— ANI (@ANI) June 15, 2020
हमारा देश रक्षा उपकरण बनाएगा ही नहीं, बल्कि आने वाले समय में निर्यात भी करेगा। उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष 2024 तक भारत का रक्षा क्षेत्र में निर्यात 05 मिलियन डॉलर करने का लक्ष्य रखा गया है। श्री सिंह की वर्चुअल रैली में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। यह रैली गढ़वाल क्षेत्र के लिए रखी गई थी।