नवंबर माह में यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे समय पर निपटा लें। वजह यह है कि इस माह सभी बैंक विभिन्न अवकाश के चलते 9 दिन तक बंद रहेंगे।
बता दें कि नवंबर में सभी बैंकों में नौ दिन का अवकाश रहेगा। 14, 15 और 16 नवंबर को जहां बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। वहीं 28, 29 और 30 नवंबर को भी बैंक तीन दिनों तक लगातार बंद रहेंगे।
हालांकि बताया जा रहा है कि इस बीच बैंकों की ओर से एटीएम में नकदी आदि का इंतजाम तो किया जाएगा, लेकिन बाकी के बैंकों से जुड़े कोई भी काम नहीं होंगे। ऐसे में इस माह यदि आपके बैंक का कोई काम है तो बैंक के इन अवकाश को ध्यान में रखते हुए सही समय पर उसे निपटा लें।
ऐसा न हो कि अवकाश के चलते आपका काम प्रभावित हो और आपको अनावश्यक परेशान होना पड़े। नवंबर माह में जिन तिथियों को बैंक बंद रहेगा, उनमें 1 नवंबर, 8, 14, 15, 16, 22, 28, 29 एवं 30 नवंबर शामिल हैं।