केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देश मे कोविड-19 के चलते रद्द की गईं 10 वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई अंक निर्धारण नीति की घोषणा कर दी है।
सीबीएसई बोर्ड के अनुसार प्रत्येक विषय में 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन और 80 अंक सत्र के दौरान हुई परीक्षाओं पर आधारित होंगे। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा के परिणाम इसी साल अगले महीने जून में घोषित किए जाएंगे।
विदित हो कि देश मे फैली कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अप्रैल माह में ही कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने एवं इंटर की परीक्षा को स्थगित करने के फैसले की घोषणा का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया था।