देहरादून। लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद अब धीरे-धीरे हवाई सेवाओं में इजाफा होता जा रहा है। यहां स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से विमानन कंपनी इंडिगो देहरादून और लखनऊ के बीच आगामी 25 अगस्त से नई हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। शुरूआत में अभी हफ्ते में तीन दिन यह सेवा शुरू की जा रही है।
वैश्विक महामारी कोरोना के बाद ठप पड़ी हवाई सेवा को अब लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद विमानन कंपनियां लोगों को हवाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए अपनी उड़ानों को बढ़ा रही हैं। इस क्रम में आगामी 25 अगस्त से विमानन कंपनी इंडिगो ने देहरादून और लखनऊ के बीच हवाई सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया है। फिलहाल अभी कंपनी का विमान मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को आवाजाही करेगा।
कंपनी द्वारा इस सेवा के लिए तय शेड्यूल के मुताबिक देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विमान आने का समय 5.25 और जाने का समय 6 बजे निर्धारित किया गया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि हवाई यात्रियों को पूरी तरह से सुरक्षित यात्रा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।