राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के नोप्रुफ के राष्ट्रीय आह्वान पर आज सोमवार को टिहरी गढ़वाल में समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर विकाशखण्ड कीर्तिनगर के समस्त कर्मचारियों द्वारा एक वृक्ष पुरानी पेंशन बहाली कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। सैकड़ों कर्मचारियों द्वारा इस अवसर पर वृक्ष रोपे गए।
प्रधानाचार्य कीर्तिनगर अवदेश मणि ने प्रधानाचार्य संघ कीर्तिनगर की तरफ से वृक्षारोपण किया और पूर्ण समर्थन पेंशन बहाली मोर्चे को दिया गया। जिला उपाध्यक्ष टिहरी राजीव उनियाल व कीर्तिनगर इकाई के अध्यक्ष संदीप मैठाणी द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। समस्त साथियों को वृक्षारोपण रोपण करने हेतु निवेदन किया गया।
श्री मैठाणी ने कहा जिस प्रकार एक वृक्ष पर्यावरण के लिए अति आवश्यक है उसी प्रकार पुरानी पेंशन हम समस्त कार्मिको के बुढ़ापे का सहारा है। इस अवसर पर दीपक जदल्ली, श्रीमती बीना देवी, श्रीमती मंजू खत्री, संजय पांडे, संजय बिष्ट, परशुराम सेमवाल आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।